Mgnrega Job Card Jharkhand List @nrega nic in jharkhand, झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट

Mgnrega Job Card Jharkhand List: हेलो दोस्तों,मेरे प्यारे झारखंड के मजदूर भाइयों आप सभी का स्वागत है आपकी अपनी वेबसाईट nrega Job में, जहां आज आप सभी भाइयों को Nrega Job card Jharkhand list 2024 की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, जिस से आपको मनरेगा झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन की सहायता से चेक कर सकते हैं| Mgnrega Jharkhanad जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया आपको स्टेप बाय स्टेप बाई स्टेप नीचे दी गई है| जिस से आप आसानी से झारखंड की लेटेस्ट जॉब कार्ड लिस्ट निकाल सकेंगे।

झारखंड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

नरेगा रोजगार कार्ड महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत ग्रामीण भारत में परिवारों को जारी किया गया एक दस्तावेज है। जिसके लिए भारत सरकार भारत के सभी राज्यों में काम करने वाले मनरेगा धारियों की लिस्ट जारी करता रहता हे। इसमें झारखंड भारत का राज्य है जहां मजदुर लोग नरेगा के तहत कार्य करते है। अगर आप भी Nrega Jharkhand की लेटेस्ट जॉब कार्ड लिस्ट का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हमने यहाँ स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बताया है कि ऑनलाइन झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करते है ?

Jharkhand Job card list Overviews

आर्टिकल का नाम MGNREGA Jharkhand Job Card list
आर्टिकल का प्रकार  Job Card List 
विभाग का नाम ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
उद्देश्य ग्रामीण (Rural) क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को 100 से 125  दिन का रोजगार प्रदान करना
लाभार्थी भारत के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/

 झारखंड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पात्रता 

जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पात्रता और दस्तावेजों को संलग्न करना होगा। जिससे की आप मनरेगा जॉब कार्ड का लाभ ले सको।

  • उम्मीदवार झारखंडी का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए।
  • आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता काम करने के लिए कुशल और इच्छुक श्रमिक होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

Jharkhand Job Card list District wise | झारखंड जिले वाइज जॉब कार्ड लिस्ट

nrega job card jharkhand Garhwa (गढवा) nrega job card jharkhand Simdega (सिमडेगा)
nrega job card jharkhand Palamu (पलामू) nrega job card jharkhand Ranchi (राँची)
nrega job card jharkhand Latehar (लातेहार) nrega job card jharkhand Khunti (खुटी)
nrega job card jharkhand Chatra (चतरा) nrega job card jharkhand West Singhbhum (पश्चिमी सिंहभूम)
nrega job card jharkhand Hazaribagh (हजारीबाग) nrega job card jharkhand Saraikela Kharsawan (सराइकेला खरसावाँ)
nrega job card jharkhand Koderma (कोडरमा) nrega job card jharkhand East Singhbhum (पश्चिमी सिंहभूम)
nrega job card jharkhand Giridih (गिरीडीह) nrega job card jharkhand Jamtara (जामताड़ा)
nrega job card jharkhand Ramgarh (रामगढ़) nrega job card jharkhand Deoghar (देवघर)
nrega job card jharkhand Bokaro (बोकारो) nrega job card jharkhand Dumka (दुमका)
nrega job card jharkhand Dhanbad (धनबाद) nrega job card jharkhand Pakur (पाकुड़)
nrega job card jharkhand Gumla (गुमला) nrega job card jharkhand Godda (गोड्डा)
nrega job card jharkhand Lohardaga (लोहरदग्गा) nrega job card jharkhand Sahebganj (साहिबगंज

Nrega job card  jharkhand List me apna naam kaise dekhne के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड नंबर
  • अपने तहसील और जिले की जानकारी

How To Check NREGA Job card list Jharkhand Online 

झारखंड के सभी  जिलो की jharkhand Nrega job card List चेक करने का पूरा प्रोसेस हम आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे हे। यदि आप भी झारखण्ड के निवासी हैं और नरेगा लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो पोस्ट को आराम आराम से पढ़ कर आसानी से झारखण्ड जॉब कार्ड लिस्ट निकाल पाओगे।

Jharkhand नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको नीचे बताए हुवे स्टेप को फ्लो करना होगा, जिस से आप अपने NREGA Jharkhand  Job Card List download कर पायेंगे।

MGNREGA Job Card List Official Website

Jharkhand New job card list चेक करने के लिए आप सभी को आप आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। या तो इसके लिए गूगल में nrega.nic.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ फिर सीधा और सरल सा तरीका हमारे द्वारा दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे मनरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे । डायरेक्ट लिंक ये रहा – nrega.nic.in

Generate Reports Option 

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखंड की वेबसाइट खुलने के बाद आप सभी को बड़े बड़े अक्षरों में स्क्रीन Generate Report का लिखा दिखाई देगा, इसी Generate Reports विकल्प को अपने अंगूठे से सेलेक्ट कर लीजिए, और एक कदम आगे बढ़ जाए।

State Selection अपने राज्य का चुनाव करना

अब आपके फ़ोन पर, पीसी पर एक स्क्रीन आई होगी जिसमे आप झारखण्ड राज्य का नाम लिखा हुवा होगा उसे चुन लेना हे,  ध्यान से सेलेक्ट करे नही तो जॉब कार्ड लिस्ट नही मिलेगा।

जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत चुनें

अब आपके सामने जो फोटो आयेगी, उसमे सबसे पहले साल का चुनाव करना हे, अभी ताजा नंबर लेना हो तो 2023 2024 को भरे । उसके बाद आप किस जिलें के निवासी हो वो चुने।

Job Card/Employment Register

अब इस पेज पर आने के बाद आपको बिल्कुल नही घबराना हे इतने सारे ऑप्शन देख कर, इसके लिए हम बैठे है आपकी मदद के लिए, आपकी हेल्प के लिए फोटो का स्क्रीन शूट लगा दिया हे ,आपको बस यही पर जाना हे। सबसे पहले पहले ही आ जायेगा।

Mgnrega JK Job Card List

झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट नाम वाइज

Mgnrega Job Card Jharkhand List

अब आपको अपना Jharkhand NREGA Job Card List पता करने के लिए सबसे पहले इस सूची में अपना नाम ढूंढना होगा। आपके नाम के सामने ही आपको आपका NREGA Jharkhand Job list मिल जाएगा। यही आपका मनरेगा झारखंड जॉब कार्ड लिस्ट होगा अब आप इसे नोट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आर्टिकल के अंत में आपका आभार व्यक्त करते है की आपने इसे लास्ट तक पढ़ा और अपना अनमोल समय हमे दिया ,जिस से आपका काम भी आसान हो गया और आपने घर बैठे बैठे ही झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट प्राप्त कर ली। 

अब में अपने शब्दों को विराम देते हुवे एक ही बात आप सभी को कहना चाहुंगा की आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो,और आपका काम भी हो गया हो तो अन्य लोगों को भी शेयर जरूर करें। और आप इस वेबसाइट को याद करके रख ले , नरेगा से रिलीटेड सभी जानकारियां आपको यहां मिल जायेगी।

NREGA Jharkhand Job Card List Online Check Importants Links

झारखंड जॉब कॉर्ड लिस्ट  Click Here
Join Telegram Join Now 
Home Nregajob.com

Leave a comment