NREGA Haryana List 2024: हरियाणा मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे

NREGA Haryana List :आप सभी हरियाणा भाइयों और बहनों का स्वागत है आपकी अपनी वेबसाईट nrega Job में, जहां आज आप सभी भइया नू  Nrega Job card Haryana list 2024 की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, जिस से आपको मनरेगा हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन की सहायता से चेक कर सकते हैं| Mgnrega Haryana जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया आपको स्टेप बाय स्टेप बाई स्टेप नीचे दी गई है| जिस से आप आसानी से हरियाणा की लेटेस्ट जॉब कार्ड लिस्ट निकाल सकेंगे।

भारत सरकार ने जॉब कार्ड से सम्बंधित जानकारी के लिए वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जहाँ कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत के जॉब कार्ड धारकों की सूची चेक कर सकता है। लेकिन हमारे हरियाणा के अधिकांश लोगों को इस सुविधा की जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे। इसलिए हमने यहाँ आसान भाषा में बताया है कि नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा चेक कैसे करें

नरेगा हरियाणा लिस्ट

हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को मनरेगा योजना के अंतर्गत हर साल 100 दिन रोजगार देने कि गारंटी देती है जिसमे नागरिको को मनरेगा योजना के अंतर्गत रोजगार पाने के लिए जॉब कार्ड कि जरूरत पड़ती है। हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड के लिए राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने आवेदन किया था अब वह अपना नाम ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से घर बैठे नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा में चेक कर सकते हैं। अगर उनका नाम जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल होगा तो उन्हें 100 दिन का गारंटी रोजगार मिलेगा। अगर आप भी Nrega Haryana की लेटेस्ट जॉब कार्ड लिस्ट का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हमने यहाँ स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बताया है कि ऑनलाइन हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करते है ?

Haryana Job card list Overviews

आर्टिकल का नाम MGNREGA Haryana Job Card list
आर्टिकल का प्रकार  Job Card List 
विभाग का नाम ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
उद्देश्य ग्रामीण (Rural) क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को 100 से 125  दिन का रोजगार प्रदान करना
लाभार्थी भारत के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/

Mgnrega Haryana List Elegibility |हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पात्रता 

जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पात्रता और दस्तावेजों को संलग्न करना होगा। जिससे की आप मनरेगा जॉब कार्ड का लाभ ले सको।

  • उम्मीदवार हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए।
  • आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता काम करने के लिए कुशल और इच्छुक श्रमिक होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

Haryana Job Card list District wise | हरियाणा जिले वाइज जॉब कार्ड लिस्ट

NREGA Haryana Ambala (अम्बाला) NREGA Haryana Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
NREGA Haryana Bhiwani (भिवानी) NREGA Haryana Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
NREGA Haryana Charkhi Dadri (दादरी) NREGA Haryana Nuh (नूहं)
NREGA Haryana Faridabad (फरीदाबाद) NREGA Haryana Palwal (पलवल)
NREGA Haryana Fatehabad (फतेहाबाद) NREGA Haryana Panchkula (पंचकुला)
NREGA Haryana Gurugram (गुरुग्राम) NREGA Haryana Panipat (पानीपत)
NREGA Haryana Hisar (हिसार) NREGA Haryana Rewari (रेवाड़ी)
NREGA Haryana Jhajjar (झज्जर) NREGA Haryana Rohtak (रोहतक)
NREGA Haryana Jind (जींद) NREGA Haryana Sirsa (सिरसा)
NREGA Haryana Kaithal (कैथल) NREGA Haryana Sonipat (सोनीपत)
NREGA Haryana Karnal (करनाल) NREGA Haryana Yamunanagar (यमुनानगर)

MGNrega job card Haryana List me apna naam kaise dekhne के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड नंबर
  • अपने तहसील और जिले की जानकारी

How To Check NREGA Haryana List Online 

हरियाणा के सभी  जिलो की Haryana Nrega job card List चेक करने का पूरा प्रोसेस हम आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे हे। यदि आप भी हरियाणा के निवासी हैं और नरेगा हरियाणा लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो पोस्ट को आराम आराम से पढ़ कर आसानी से हरियाना जॉब कार्ड लिस्ट निकाल पाओगे।

महात्मा गांधी हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको नीचे बताए हुवे स्टेप को फ्लो करना होगा, जिस से आप अपने NREGA Haryana Job Card List download कर पायेंगे।

MGNREGA Job Card List Official Website

Haryana New job card list चेक करने के लिए आप सभी को आप आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। या तो इसके लिए गूगल में nrega.nic.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ फिर सीधा और सरल सा तरीका हमारे द्वारा दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे मनरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे । डायरेक्ट लिंक ये रहा – nrega.nic.in

Generate Reports Option 

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा की वेबसाइट खुलने के बाद आप सभी को बड़े बड़े अक्षरों में स्क्रीन Generate Report का लिखा दिखाई देगा, इसी Generate Reports विकल्प को अपने अंगूठे से सेलेक्ट कर लीजिए, और एक कदम आगे बढ़ जाए।

State Selection अपने राज्य का चुनाव करना

अब आपके फ़ोन पर, पीसी पर एक स्क्रीन आई होगी जिसमे आप हरियाणा राज्य का नाम लिखा हुवा होगा उसे चुन लेना हे,  ध्यान से सेलेक्ट करे नही तो जॉब कार्ड लिस्ट नही मिलेगा।

जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत चुनें

अब आपके सामने जो फोटो आयेगी, उसमे सबसे पहले साल का चुनाव करना हे, अभी ताजा नंबर लेना हो तो  2024 को भरे । उसके बाद आप किस जिलें के निवासी हो वो चुने।

Job Card/Employment Register

अब इस पेज पर आने के बाद आपको बिल्कुल नही घबराना हे इतने सारे ऑप्शन देख कर, इसके लिए हम बैठे है आपकी मदद के लिए, आपकी हेल्प के लिए फोटो का स्क्रीन शूट लगा दिया हे ,आपको बस यही पर जाना हे। सबसे पहले ही आ जायेगा।

Mgnrega JK Job Card List

हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट नाम वाइज

 

Nrega Haryana list

अब आपको अपना Haryana NREGA Job Card List पता करने के लिए सबसे पहले इस सूची में अपना नाम ढूंढना होगा। आपके नाम के सामने ही आपको आपका Nrega Job list Haryana मिल जाएगा। यही आपका मनरेगा हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट होगा अब आप इसे नोट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आर्टिकल के अंत में हम सभी हरियाणा भाइयों का आभार व्यक्त करते है की आपने इसे लास्ट तक पढ़ा और अपना अनमोल समय हमे दिया ,जिस से आपका काम भी आसान हो गया और आपने घर बैठे बैठे ही हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट प्राप्त कर ली। 

अब में अपने शब्दों को विराम देते हुवे सभी हरियाणा भाइयों से एक ही बात  कहना चाहुंगा की आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो,और आपका काम भी हो गया हो तो अन्य लोगों को भी शेयर जरूर करें। और आप इस वेबसाइट को याद करके रख ले , नरेगा से रिलीटेड सभी जानकारियां आपको यहां मिल जायेगी।

NREGA Haryana Job Card List Online Check Importants Links

हरियाणा जॉब कॉर्ड लिस्ट  Click Here
Join Telegram Join Now 
Home Nregajob.com

Leave a comment