Nrega Hajri Kaise Check kare | 2 मिनिट में नरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक

Nrega Hajri Kaise Check kare: क्या आप या आपके परिवार में कोई सदस्य नरेगा रोजगार योजना के तहत काम कर रहा है, और आपको नही पता की आपकी हाजरी आनलाइन दर्ज हुई या नहीं या फिर आप महीने के आखिर में अपनी Nrega Attendance Check करना चाहते हो तो आज का ये आर्टिकल आप सभी के लिए फायदेमंद होने वाला हे, जिस से आप घर बेठे ही Nrega Hajri Check कर पाओगे।

Nrega Job Card Attendance Check Online: मनरेगा योजना जिसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना कहते हैं। यह सरकार के सबसे प्रमुख योजनाओं में से एक है और यह योजना लगभग सभी राज्यों में कार्यरत है, जिसके तहत आज भारत के सभी राज्यों के ग्रामीण इलाकों में निवास कर रहे लाखों परिवारों को रोजगार मिल रहा है।

सरकार उन्हें साल के 100 दिन रोजगार देती है और किए गए कार्य के दिन के हिसाब से नरेगा के लिस्ट में इनकी हाजिरी दर्ज की जाती है और उसी हाजिरी के अनुसार उनकी मजदूरी के पैसे को उनके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। लेकिन कई बार कुछ टेक्निकल खराबी के कारण किसी मजदूर की हाजिरी सही तरीके से दर्ज नहीं हो पाती है। या किसी कारण से हाजरी छूट जाति हे, तो अब आप खुद मोबाइल से नरेगा हाजरी चेक कर सकते हो।

Narega Hajri Online Kaise Check Kare

नरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिक जितने दिनों तक काम करते है. ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा श्रमिकों की उतने दिनों की Manrega Attendance Online दर्ज की जाती है। और श्रमिकों को उनकी हाजिरी अनुसार ही वेतन दिया जाता है।

Nrega Online Attendance Overview

आर्टिकल का नाम MGNREGA Attendance Online Check
पोर्टल का नाम NREGA
योजना का नाम मनरेगा योजना
आरम्भ की गयी भारत सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के नागरिक
उधेश्य नरेगा की हाजरी की जानकारी
अधिकारिक वेबसाइट Nrega.nic.in

MGNREGA Attendance Online Check

मनरेगा के तहत सरकार ग्रामीण इलाकों में निवास कर रहे ऐसे गरीब परिवार जिनके पास रोजगार नहीं है और जो अकुशल श्रम करने के इच्छुक है, सरकार उन्हें रोजगार प्रदान करती है। श्रमिकों के द्वारा नरेगा हाजरी ऐप के तहत जो भी कार्य किए जाते हैं, उसका प्रतिदिन का हाजिरी मनरेगा के लिस्ट में दर्ज किया जाता है।

उसी हाजिरी के अनुसार उनके कार्य के 10 से 15 दिनों के अंदर उनके खाते में डायरेक्ट डीबीटी बैंक ट्रांसफर पर आधारित ट्रांजैक्शन सुविधा से पेमेंट भेज दिया जाता है। लेकिन यदि कोई भी श्रमिक को शक है कि उसे उसके पूर्ण हाजिरी के अनुसार पेमेंट नहीं दिया गया है तो वहां मनरेगा के तहत किए गए कार्य की Nrega Online Hajri की  जांच सकता है।

जिससे उसे पता चल जाए कि नरेगा वेतन सूची के अनुसार उसे हाजिरी के अनुसार पैसा दिया गया है या नहीं। जो भी श्रमिक अपनी हाजिरी को देखना चाहता है, उसके लिए सरकार ने नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट बनाई है, जहां पर जाकर कोई भी श्रमिक घर बैठे अपने मोबाइल से मनरेगा के तहत किए गए कार्य की हाजिरी आसानी से देख सकता है।

नरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक कैसे करें?

NREGA Attendance Check आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • यदि आपको MGNREGA NREGA Hajari Online Attendance चेक करने के लिए सर्वप्रथम महात्मा गाँधी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा,
  • वेबसाइट पर विजित करने के लिए यहाँ पर डायरेक्ट लिंक दे रहे है, जिस पर क्लिक करके आप सीधा वेबसाइट पर जा सकते है। यहाँ क्लिक करें
  • नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट खुलते ही आपके सामने स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्पों की एक लिस्ट दिखाई देती है। उन विकल्प में से आपको Generate Reports सेक्शन में Job Cards विकल्प को चयन करना है।
  • इसके बाद आपको “Generate Reports” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, फिर आपको राज्य का चयन करना होगा
  • राज्य का नाम चयन करते ही आपके सामने एक बॉक्स खुल कर आ जाता है, जहां पर वर्तमान साल को सिलेक्ट करना होता है। उसी के नीचे अपने जिले का नाम फिर ब्लॉक का नाम और उसके नीचे पंचायत के नाम का चयन करना होता है। सब कुछ हो जाने के बाद अंत में प्रोसिड के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होता है।
  • प्रोसिड के बटन पर क्लिक करते ही आगे फिर स्क्रीन पर आपको चार और सेक्शन दिखाई देंगे। यह सब विकल्प जॉब कार्ड से संबंधित अलग-अलग रिपोर्ट देखने के लिए होता है। चूंकि आपको नरेगा में अपनी हाजिरी देखनी है, इसीलिए आपको उन चारों सेक्शन में से सबसे पहले सेक्शन Job card/Employment Register में Job card/Employment Register विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अगले पेज पर एक और लिस्ट खुलकर आएगी, जिसमें आपके ग्राम पंचायत के जितने भी लोगों का नाम जॉब कार्ड के साथ जुड़ा हुआ है, उनकी सूची दिखाई देगी और उनके नाम के सामने जॉब कार्ड का नंबर भी दिखाई देगा। इस सूची में आपको खुद के नाम को ढूंढना है और अपने नाम के सामने लिखे गए जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है।

Nrega Hajri Kaise Check kare

  • जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करते ही आपका जॉब कार्ड खुलकर आ जाएगा। उसी के नीचे आपने जितने दिनों तक कार्य किया उसका दिनांक, कुल हाजिरी दर्ज की गई हुई आ जाएगी।

     

इस तरह आप इस प्रक्रिया से जान सकते हैं कि आपने कुल कितने दिनो तक और कौन-कौन से कार्य किए हैं और आपके कार्य के अनुसार हाजिरी दर्ज की गई है या नहीं।

NREGA Hajari State Wise kaise dekhe

Nrega Hajari Report 2024 देखने के लिए नीचे दिए गए लिस्ट में से अपना नाम चुनें :

Nrega Hajri ANDAMAN AND NICOBAR Nrega Hajri ANDHRA PRADESH
Nrega Hajri ARUNACHAL PRADESH Nrega Hajri ASSAM
Nrega Hajri BIHAR Nrega Hajri CHANDIGARH
Nrega Hajri CHHATTISGARH Nrega Hajalri & NAGAR HAVELI
Nrega Hajri DAMAN & DIU Nrega Hajalri GOA
Nrega Hajri GUJARAT Nrega Hajri HARYANA
Nrega Hajri HIMACHAL PRADESH Nrega Hajri JAMMU AND KASHMIR
Nrega Hajri JHARKHAND Nrega Hajri KARNATAKA
Nrega Hajri KERALA Nrega Hajri LAKSHADWEEP
Nrega Hajri MADHYA PRADESH Nrega Hajri MAHARASHTRA
Nrega hajri MANIPUR Nrega Hajri MEGHALAYA
Nrega Hajri MIZORAM Nrega Hajri NAGALAND
Nrega Hajri ODISHA Nrega Hajri PUDUCHERRY
Nrega Hajri PUNJAB Nrega Hajri RAJASTHAN
Nrega Hajri SIKKIM Nrega Hajri TAMIL NADU
Nrega Hajalri TRIPURA Nrega Hajalri PRADESH
Nrega Hajri UTTARAKHAND Nrega Hajri BENGAL
Nrega Hajri TELANGANA Nrega Hajri LADAKH

 

निष्कर्ष

आज के इस विशेष आर्टिकल में हमने नरेगा अटेंडेंस यानी नरेगा हाजरी कैसे चेक सकते हे उसके बारे में संपूर्ण जनकारी दी।

आधा करता हु की ये जानकारियां आपको पसन्द आई होगी इसके लिए आप इसे शेयर भी करे।

Mobile Se Nrega ki Hajari Check Online Importants links 

Nrega Mis Report official website Click Here
Join Telegram Join Now 
Home Nregajob.com

 

 

 

Leave a comment